ICC T20 Men's Team Ranking: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को पछाड़ टी20 रैंकिंग में टॉप पर कायम टीम इंडिया, जानिए आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में बाकि टीमों की स्थिति
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: BCCI/Twitter)

ICC T20 Men's Team Ranking: आईसीसी (ICC) ने पुरुषों की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग की ताज़ा सूची जारी कर दी है, जिसमें भारतीय टीम ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया है. 270 रेटिंग अंकों के साथ भारत इस समय टी20 क्रिकेट में नंबर-1 टीम बनी हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड जैसी टीमें भी टॉप 5 में बनी हुई हैं, लेकिन भारत से पीछे हैं. टी20 फॉर्मेट में भारत की निरंतरता, गहराई और युवा खिलाड़ियों की बेहतरीन फॉर्म ने टीम को शीर्ष स्थान दिलाया है। इस साल हुए सीरीज़ में भारत ने घरेलू और विदेशी मैदानों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसका असर सीधा आईसीसी रैंकिंग पर पड़ा है. यह भी पढ़ें: आईसीसी ताज़ा टीम रैंकिंग वनडे रैंकिंग में भारत का दबदबा कायम, जानिए क्या है टॉप 15 टीमों का हाल 

भारत की बादशाहत क्यों है बरकरार? ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की स्थिरता

टी20 क्रिकेट में भारत की बादशाहत कई वजहों से कायम है. चाहे वह सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाज़ी हो या जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद मजबूत बॉलिंग अटैक भारतीय टीम हर विभाग में संतुलित दिख रही है. युवा खिलाड़ियों जैसे रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और शुभमन गिल ने टीम को एक नई ऊर्जा दी है. भले ही भारत रैंकिंग में टॉप पर हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम भी काफी करीबी अंतर से पीछे हैं. दोनों ही टीमें हालिया सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और भविष्य में भारत को चुनौती दे सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जबकि इंग्लैंड के पास बटलर, स्टोक्स और ब्रूक जैसे युवा-वरिष्ठ मिश्रण है.

ICC T20 रैंकिंग 2025 (पुरुष टीम)

रैंक देश अंक (Points) रेटिंग (Rating)
1 भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India) 20170 270
2 ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 12417 259
3 इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 12688 254
4 न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 14367 248
5 वेस्टइंडीज़ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 14587 247
6 दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 11345 247
7 पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 13647 235
8 श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 11159 232
9 बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 12797 229
10 अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 9322 222
11 ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 11429 197
12 आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 9775 196
13 स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5151 191
14 नीदरलैंड्स राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5131 183
15 नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 8032 183

पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ्रीका की चुनौतियाँ, छोटी टीमों की बढ़ती भागीदारी
टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की गिरती रैंकिंग चिंता का विषय बन गई है. बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे खिलाड़ी होने के बावजूद पाकिस्तान की स्थिरता पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ्रीका ने भी हाल के प्रदर्शन से खुद को टॉप 5 में बनाए रखा है. अफगानिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड जैसी टीमें भी धीरे-धीरे टी20 फॉर्मेट में अपनी पहचान बना रही हैं. हाल के वर्षों में इन टीमों ने कई बार बड़ी टीमों को चौंकाया है और यही टी20 क्रिकेट की खूबसूरती है.