
Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का दूसरा टेस्ट मैच 25 जून(बुधवार) से कोलंबो (Colombo) के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (Sinhalese Sports Club) में खेला जा रहा हैं. दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने दिन का अंत 8 विकेट पर 220 रन के स्कोर के साथ किया. दिन भर श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने सधी हुई गेंदबाज़ी कर बांग्लादेश को कभी भी सहज नहीं होने दिया. बांग्लादेश की स्थिति डगमगाई, 144 रन पर गिरे 5 विकेट, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज़ अनामुल हक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि शादमान इस्लाम (46 रन, 93 गेंद) ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन वह भी 50 के आंकड़े को पार नहीं कर सके. मुमिनुल हक ने 21 रन बनाए, जबकि कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (8 रन) एक बार फिर नाकाम रहे. मिडिल ऑर्डर में मुशफिकुर रहीम (35 रन) और लिटन दास (34 रन) ने कुछ हद तक साझेदारी निभाई लेकिन दोनों ही बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. इसके बाद मेहदी हसन मिराज़ ने तेज़ 31 रन बनाए और नयी उभरती उम्मीद बने. इसके अलावा नये बल्लेबाज़ नाइम हसन ने 25 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. अंत में तैजुल इस्लाम (9*) और एबादोत हुसैन (5*) नाबाद लौटे.
श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो और विश्वा फर्नांडो ने 2-2 विकेट लिए, जबकि सोनल दिनुषा ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. थरिंदु रत्नायके और धनंजय डी सिल्वा को भी एक-एक सफलता मिली. बांग्लादेश का स्कोर भले ही मामूली लगे, लेकिन पिच पर गेंदबाज़ों को मिल रही मदद को देखते हुए यह चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. दूसरे दिन की शुरुआत में बांग्लादेश चाहेगा कि स्कोर को 250 के पार ले जाया जाए. वहीं, श्रीलंका की नजरें जल्द से जल्द बचे हुए विकेट चटकाने और बढ़त हासिल करने पर होंगी.