
Dombivli Stray Dogs Attack: मुंबई से सटे डोंबिवली के मोठागाव रेतीबंदर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पांच आवारा कुत्तों ने एक छोटे बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने समय रहते हस्तक्षेप कर किसी तरह बच्चे की जान बचाई, लेकिन वह हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
डोंबिवली में आवारा कुत्तों का आतंक
हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्चा सड़क पर अकेला जा रहा था, तभी अचानक कुत्तों का झुंड उस पर टूट पड़ा. लोगों की सजगता से बच्चे को कुत्तों से बचाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. यह भी पढ़े: Pune Stray Dogs Attack: पुणे में आवारा कुत्तों का आंतक, चाकन में एक बच्चा और बुजुर्ग महिला पर हमला, देखें खौफनाक VIDEO
डोंबिवली में कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला
डोंबिवली पश्चिमेतील मोठागाव रेतीबंदर परिसरात 5 भटक्या श्वानांनी एका लहान मुलावर हल्ला करून गंभीर जखमी केल्याची घटना घडली आहे. स्थानिक रहिवाशांनी वेळेवर मदत करत मुलाला वाचवले. ही संपुर्ण घटना सीसीटीव्हीमध्ये कैद झाली आहे. #MumbaiNews #Dombivli #ChildSafety #DogAttack pic.twitter.com/jNRAitDf3Q
— SakalMedia (@SakalMediaNews) June 25, 2025
दहशत में इलाके के लोग
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपने बच्चों को लेकर डर के माहौल में हैं. स्थानीय नागरिक प्रशासन से आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या पर तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ताकि वे और उनके बच्चे बिना किसी डर के घर से बाहर आ जा सके.